10 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार l
बहादराबाद 11 सितंबर ( महिपाल ) सिडकुल पुलिस ने बड़ी अन्नेकी के रविदास मंदिर के पास से प्रेम पुत्र नैन सिंह को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है जिस पर आबकारी अधियम के तहत वाद दायर कर जेल भेज दिया है l
Related Articles
अवध चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार
अवध चाकू सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार l खानपुर थाना पुलिस ने अदद आवेद चाकू सहित दो अभियुक्तों को एसडी फैक्ट्री के सामने से दो अभियुक्तों क़ो गिरफतार किया है l खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कावड़ यात्रा व भगवान जटाशंकर महादेव मंदिर खानपुर मैं चल रहे परंपरागत विशाल मेले को दृष्टिगत रखते हुए तथा अपराधिक […]
हरिद्वार सिडकुल सलेमपुर महदूद स्थित ग्रीन एनर्जी नामक फैक्ट्री में आग
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lफायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वारकोआज लगभग 03:55 दोपहर में फायर स्टेशन को सूचना मिली कि सलेमपुर महदूद स्थित ग्रीन एनर्जी नामक फैक्ट्री में आग की लगी है, जो तेजी से अन्य फैक्टरियों की तरफ बढ़ रही है। उक्त सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार त्यागी के नेतृत्व में दो […]
अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाय जाने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली लक्सर द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमे अo उo निo रंजीत नौटियाल कोतवाली लक्सर, […]