मोटर साईकिल चोर पकड़ा गया बाईक बरामद l
बहादराबाद 11 सितम्बर ( महिपाल ) चेकिंग के दौरान सिडकुल पुलिस ने अन्नेकी पुलिया के पास से दो लोगों को चोरी कि स्प्लेंडर मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया है जिन्हे जेल भेजा जा रहा है l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 26 मार्च को विपिन कुमार पुत्र मांगेराम निवासी बड़ी अन्नेकी की मोटर साईकिल पेंटगान माल सिडकुल से चोरी कर ली गई थी, जो आज सुबह अन्नेकी पुलिया के पास पुलिस चेकिंग में पकड़ी गई है l मोटर साईकिल दो चोर पुष्पेंद्र पुत्र सतवीर निवासी ग्राम व पोस्ट सगन मछरिया थाना सैदन गली असमोली जिला संभल उत्तरप्रदेश तथा नेपाल सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम सरकथल थाना शिवाला कला चांदपुर बिजनौर को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l