Uncategorized

डबल मर्डर के अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
डबल मर्डर के अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेजा

दिनांक 12.07.2022 को वादी नदीम पुत्र महवूब निवासी हबीबगढ सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा थाना बहादराबाद पर आकर तहरीर दी गई कि दिनांक 11.09.2022 को मेरी बहन सितारा प्रवीण पुत्री महवूब अहमद निवासी सहारनपुर उ0प्र0 की विपक्षी गण अकरम,तोहिद,भूरा पुत्र गण इनामउल हक निवासी गण मरगूबपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 367/22 धारा 302.120बी भादवि पजीकृत कराया ।

घटना का अनावरण- दिनांक 11 सितंबर 2022 को तोहिद पुत्र इनामउल हक उम्र 22 वर्ष निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद स्वयं थाने आकर बताया कि कल सुबह मेरे पिता इनामउल हक और मेरे सौतेली मां सितारा के बीच झगड़ा होने पर मेरी सौतेली मां ने मेरे पिता इनामउल हक को कुल्हाड़ी से गले पर वार करके मार दिया था इस पर मैंने अपनी सौतेली मां शितारा को चुन्नी से गला घोट कर मार दिया है, इस पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इनामउल हक खेती बाड़ी और छोटी सी परचून की दुकान चलाता है घर में इसका बेटा तोहीद उम्र 22 वर्ष, अब्दुल कलाम उम्र 14 वर्ष , खुशनसीब उम्र 16 वर्ष के साथ रहता है इसके कुल 9 बच्चे हैं इनामउल हक की पहली पत्नी इमराना की 10 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इनामउल हक द्वारा 2 वर्ष पूर्व ही सितारा जो कि सहारनपुर की ही रहने वाली है और लुधियाना में किराए के मकान पर रहती है से 2 वर्ष पूर्व दूसरी शादी की थी । दिनाक 10 सितंबर 2022 को रात्रि करीब 12:30 बजे इनामउल हक के द्वारा सितारा को लुधियाना से इस शर्त पर वापस घर लेकर आया कि घर में वह बच्चों से अलग रहेगी इस शर्त पर वह लुधियाना से अपना सारा सामान लेकर मरगूबपुर रहने के लिए आ गई । सितारा का सुबह बच्चों से खाना बनाने को लेकर और बच्चों से अलग रहने की जिद लेकर अपने बच्चों से झगड़ा करने लगी और उसके बाद इनामउल हक के द्वारा बीच-बचाव करने पर उसके द्वारा कुल्हाडी से इनामउल हक के गले पर वार करके उसको मार दिया घर में रह रहे तीनों बच्चों द्वारा यह देखा गया। उसके बाद तोहीद आक्रोशित होकर वही रखें चुन्नी से सितारा का गला घोट कर मार दिया और स्वयं आकर थाने में इसकी सूचना दी । मौके पर पुलिस पहुंची फील्ड यूनिट की टीम और उच्च अधिकारी गणों द्वारा मौका मुआयना किया गया । क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई थी जिस पर तत्काल श्रीमान पुलिस उप महा निरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार मौके पर शांति व्यवस्था और साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर महोदया द्वारा मौका मुआयना कर मौके से फिंगर प्रिंट फोटोग्राफी वीडियोग्राफी एवं आला कत्ल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । दोनों शवों को तत्काल पोस्टमार्टम हेतु राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की भेजा गया । रात्रि में ही श्रीमान जिलाधिकारी हरिद्वार महोदय द्वारा पोस्टमार्टम की अनुमति मिली । सूचना प्राप्त होने पर महिला सितारा के परिजन रात्रि में सहारनपुर से बहादराबाद पहुंचे। जिनके द्वारा तहरीर दी गई जिस पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर जांच/विवेचना शुरू की गई । अभियुक्त तोहिद की निशानदेही पर घटनास्थल से आला कत्ल चुन्नी/ दुपट्टा बरामद किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से अभियुक्त को 14 दिन का रिमांड स्वीकृत हुआ है ।
नाम पता अभियुक्त गण –
तोहिद पुत्र इनाम उल हक निवासी ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
बरामदा माल –
1-एक अदद कुल्हाडी
2-एक अदद चुन्नी
पुलिस टीम-
1- सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर सुश्री रेखा यादव
2-थानाध्यक्ष श्री नितेश शर्मा
3-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
4-का0 442 सुशील चौहान
5-का0 96 विपिन सकलानी
6-का0 764 दिनेश चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *