90 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार l
बहादराबाद 14 सितंबर ( महिपाल )
सिडकुल पुलिस ने ग्राम औरंगाबाद से अभीउक्त संदीप पुत्र बिरामपाल को 50 पव्वे और रावली महदूद से सोमपाल पुत्र रूपराम को 40 पव्वे देशी शराब दबंग के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है l
एक अन्य मामले मैं अदालत से लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे दो गैर जमानती वारंटीयो वारंटीको गिरफ्तार कर जेल भेजा है l गिरफ्तार किए गए warrantyo वारंटीयो में हकीम पुत्र कुथल उर्फ़ मकसूद, नौशाद उर्फ़ सादी पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम हज़ाराग्रट हैं l