देवभूमि सब्जी फल आढ़ती एसोसिएशन द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई।
हरिद्वार।आज दिनांक 16/9/2022 को बड़ी यूनियन देवभूमि सब्जी फल आढ़ती एसोसिएशन द्वारा आढ़तियों की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ आढ़ती पूर्व प्रधान हाजी कालू हसन जी ने की वह संचालक प्रमोद चौहान द्वारा किया गया। जिसमें युवा संगठन द्वारा प्रधान पद के चुनाव की तारीख आगामी 21/9/ 2022 की घोषणा की गई है। इस चुनाव से देवभूमि सब्जी फल आढ़ती एसोसिएशन का कोई संबंध नहीं है और एसोसिएशन इसका बहिष्कार करती है। बैठक में मौजूद रहे अध्यक्ष योगेंद्र माटा,उपाध्यक्ष युनुस मंसूरी,महामंत्री प्रमोद चौहान,कोषाध्यक्ष तिलक राज शर्मा,संतोष कुमार,राजू सहगल,साकिर खान,शाहनवाज मंसूरी, मनीष ढींगरा,चंद्रपाल कश्यप, नाहिद अंसारी,महताब अंसारी, शकील मंसूरी,मुरशद ख्वाजा, फैजान मंसूरी,तासिन ख्वाजा, हाजी शेरू,किशन माटा,अल्ताफ मंसूरी,चांद मंसूरी,श्यामसुंदर, मुस्तुफा ख्वाजा,हाजी मीरू, इसरार केले वाले,शकील केले वाले,जावेद गॉड,दीपक सेठी, बाबू, जितेंद्र माटा,आरिफ खान अमित मेहता,विजय टुटेजा, विकास,नारू,बब्लू सिन्धी,दिनेश आलू वाले,खलील ठाकुर,राजीव चौहान,महताब मंसूरी,दिलनवाज, गुलजार गॉड,हाजी दाऊद हसन, मनोज,भुरा,नवाब अंसारी,नाजिम अंसारी,कौसर अंसारी,आसिफ मंसूरी,विक्की पंडित,पंडित त्रिपुरारी आदि मौजूद रहे