थाना पथरी पुलिस ने 50 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं अलग-अलग मामलों में 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
50 लीटर अवैध कच्ची शराब मय 02 अभियुक्त व 03 अभियुक्त अन्य मामलों में गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन मे 18.9.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शराब मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपक्कड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में थाना पथरी द्वारा पथरी क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर अभि० गणों के कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उपरोक्त मौके पर पुलिस टीम द्वारा लगभग 6000 लीटर लाहन नष्ट किया गया । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पथरी पर आबकारी अधि० के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किये गये अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। थाना पुलिस द्वारा 01 वारंटी, 151crpc में 01 अभियुक्त,
मुकदमे में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । (1 )मु0अ0सं0-517/22 धारा 60(1) आबकारी अधि0
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- गुरचर पुत्र गुरुवचन निवासी दिनारपुर थाना पथरी हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होना,
2-मु.अ.स.518/22 धारा 60 (1)/72 आबकारी अधि0
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
गुरमेल पुत्र अतर निवासी दिनारपुर थाना पथरी हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
अभी० के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होना
3- 151 CRPC अभियुक्त सुरेंद्र कुमार पुत्र जोगिंदर निवासी सुभाष गढ़ थाना पथरी
4- वारंटी मुख्तियार पुत्र यूनूस बाबू निवासी एक्कड़ थाना पथरी हरिद्वार
5- मुकदमे में वांछित अभियुक्त अनुज पुत्र राजपाल निवासी भट्टी पुर थाना पथरी हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरण
टीम -1
1-थानाध्यक्ष पवन डिमरी
2-उपनिरी देवेंद्र तोमर
3-उप निरी भागीरथी भंडारी
4- HC ut बिजेंदर चौहान
5-HC ut बुटोला सुभाष
3-का0 1564 जयपाल
4- का0 842 हरिराज
5-का0 1330 अनिल
6-का0491 सुखविंदर
टीम -2
1-उपनिरी रुकमसिंह
2-कां 498 दीपक
3-कां 1504 सनी
टीम-3
1-उपनिरी राजेंद्र पंवार 2-कॉ 1216 रघुवीर
टीम-4
1 उपनिरी प्रीति नेगी
2-कां 627 सोहन राणा
3-कॉ 478 हरीश रतूड़ी