Uncategorized

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही l

हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी अधिकारी एक्शन मोड में दिखाई दें रहें है, और लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर रहे है। आपको बताते चलें की कुछ दिन पूर्व कच्ची शराब के सेवन से जनपद हरिद्वार के एक गांव के कुछ लोगो की मृत्यु हो गयी थी, जिसके बाद पूर्व आबकारी अधिकारी को हटा दिया गया था, उनके स्थान पर प्रभा शंकर मिश्रा को हरिद्वार जनपद के आबकारी विभाग की कमान सौपी गई। हरिद्वार जनपद में नये आबकारी अधिकारी ने कुर्सी संभालने के बाद से ही जबरदस्त कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसमे अब तक काफी सफलता आबकारी विभाग को मिल चुकी है। वहीं सोमवार को आबकारी विभाग की कार्यवाही मे लक्सर अकोडा खुर्द 20 लीटर कच्ची शराब प्रधान प्रत्याशी के घर से बरामद हुई है। सहदेवपुर और पीतपुर के जंगल और खेतो से 500 लीटर से अधिक लाहन बरामद किया गया है। वहीं इस बाबत पर हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब को लेकर आज कार्यवाही की है। उन्होंने बताया की लक्सर अकोडा खुर्द 20 लीटर कच्ची शराब प्रधान प्रत्याशी के घर से बरामद हुई है, साथ ही सहदेवपुर और पीतपुर के जंगल और खेतो से 500 लीटर से अधिक लाहन बरामद किया गया है। हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने कहा की किसी भी सूरत पर अवैध शराब बेचने वालो को बक्शा नही जाएगा, और उन्होंने कहा की इस समय चुनाव का समय चल रहा है, और लोगो को लुभाने लिए प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटिंग डलवाने के लिए शराब का भी प्रयोग कर रहें है, जिस पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है, उन्होंने कहा की जो लोग अवैध शराब बेच कर लोगो की जिंदगीयों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *