प्रधान मंत्री योजना में लाखो का लोन दिलाने के नाम पर 2.91000/ की धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज़ l
बहादराबाद 20 सितंबर ( महिपाल शर्मा )
बेरोजगार को प्रधान मंत्री योजना में 7 प्रतिशत पर 14.50 हज़ार का लीन दिलाने का वायदा कर ठगों ने उससे 2.91000/ की रकम हड़प ली l पीड़ित ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर धोकेबाज़ चार लोगों के खिलाफ मुकदमा देज़ कराया है l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार प्रज़ापति पुत्र बंशीधरनिवासी कृष्णा विहार कॉलोनी डेंसो चौक थाना सिडकुल ने अपनी तहरीर में बताया कि उसके साथ अश्वनी कुमार, करतार बक्श सिंह, मीनाक्षी, नीरज ने प्रधान मंत्री योजना में 14.50 लाख का लोन 7 प्रतिशत ब्याज पर दिलाने के नाम पर 291000/ रुपए हड़प लिए हैं l बार बार फोन करने पर न तो कोई जवाब मिल रहा हैं और न ही रकम l पुलिस ने पीड़ित कि तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दायर कर जाँच शुरू कर डी है l