रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
श्रीमान उपमहानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर अनुपालन में थाना क्षेत्र में वर्तमान में प्रचलित त्रिस्तरीय समान्य निर्वाचन को निर्विवाद सम्पन्न कराने व रोकथाम अपराध अवैध मादक पदार्थो के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने जारी आदेश निर्देश के अनुपालन में थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग की जा रही है उपरोक्त क्रम में दिनांक 19/09/2022 व दिनांक 20-09-2022 थाना खानपुर में चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग मामलो में कुल 10 लीटर अबैध कच्ची शराब व 65 पव्वे देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को धर दबोचा । अभियुक्तों को बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही के समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
बरामदगी का विवरण
1- 10 लीटर अबैध कच्ची शराब, 65 पव्वे देशी अंग्रेजी मार्का
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता–
1-राजपाल पुत्र पतराम निवासी ग्राम डुम्मनपुरी थाना खानपुर हरिद्वार
2– मेजर सिंह पुत्र मांगा सिंह निवासी ग्राम चन्दपुरी खादर(कावलपुर)जनपद हरिद्वार
3-केशव S/O कर्म सिंह R/O अब्दल रहीमपुर PS खानपुर हरिद्वार
- पुलिस टीम का विवरण *
1-अरविन्द रतूड़ी (थानाध्यक्ष खानपुर)
2-उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
3–उ0नि0 विकास रावत
4-काँ0-135 अरबिन्द रावत
5-काँ0-197 अनिल चौहान
6 –कानि0 1154 अजीत तोमर ।
7-कानि0 725 विक्रम सिंह
8-कानि0 273 सन्दीप सिंह