दो गए ताड़ी पार l
बहादराबाद 21 सितंबर ( महिपाल )
बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में आपराधिक गति विधियों में लम्बे समय से लिप्त चले आरहे दो अपराधियों जो आज जिला बदर कर थाने की सीमा से बाहर छोड़ दिया है, ताड़ी पार अपराधियों में सोनू पुत्र धन्नू उर्फ़ ध्यान सिंह निवासी बहादराबाद एवं शहज़ाद उर्फ़ शाहरुख़ उर्फ़ नाकू पुत्र अख्तर निवासी मस्जिद वाली गली बहादराबाद शामिल हैं l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दोनों अपराधियों का अगले 6 माह तक जनपद में प्रवेश बंद रहेगा अगर किसी ने भी जनपद में आने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी l उन्होंने कहा कि दोनो अपराधी लम्बे समय से अपराध कि दुनिया से जुड़े हैं जिनके खिलाफ थाने में दर्ज़ेनो मुकदमें चोरी, लूट, जान से मरने कि धमकी देने आदि के मामले हैं l