Uncategorized

पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों ने किया प्रचार तेज l

पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों ने किया प्रचार तेज l
बहादराबाद 21 सितंबर ( महिपाल शर्मा )
जनपद हरिद्वार में लगभग डेड साल बाद पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं जिसे लेकर जनता में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है l बहादराबाद से सटे ग्राम अलीपुर आनंद नगर में ग्राम प्रधान पद के चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है जहाँ कुल वोटर संख्या 2800 है l गत चुनाव में यहां की सीट ओ बी सी के लिए सुरक्षित थी जिस पर सुखबीर उर्फ़ सुक्खी ने चुनाव जी ता था,तो इससे पहले मेहंदी हसन यहां के प्रधान रहे हैं l जहाँ तक वोटरो की जातिगत संख्या का सवाल है उसमें 750, मुस्लिम 650, चौहान 120, अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या 650 है शेष में अन्य जातियाँ हैं l यही वोटर ग्राम प्रधान के चुनाव में अपनी अहम् भूमिका निभाते रहे हैं l इस बार सीट सामान्य होने के कारण यहां से मुस्लिम समाज से मेहंदी हसन, सलीम हसन,चौहान बिरादरी से अभिनन्दन चौहान,ओबीसी से डॉ. अशोक कुमार, हरिजनों में से अशोक कुमार, ओबीसी से ही जवदेव, अनूप कुमार चुनाव मैदान में हैं l अगर वोटो का बटवारा होता है तो यह कहना बहुत मुश्किल होगा कि किसके सिर जीत का ताज साजेगा l यहां के वोटरों में पुराबिया और हरिजन वोट के साथ अन्य जातियों के भी लगभग आधे वोट हैं जो निर्णायक कि भूमिका निभाते रहे हैं l मेहंदी हसन को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है जो पूर्व में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों ओर जनता के साथ लगातार संपर्क के कारण चर्चा में हैं, लेकिन अभिनन्दन चौहान मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं, अब दिखना होगा कि पोलिंग के दिन तक कौन उम्मीदवार अधिक से अधिक वोटरों को अपनी ओर खींच सकने में कामयाब होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *