Uncategorized

चतुष्कोणीय है मुकाबले में फंसे एडवोकेट कुलवंत चौहान l

चतुष्कोणीय है मुकाबले में फंसे एडवोकेट कुलवंत चौहान l

बहादराबाद20 सितंबर ( महिपाल शर्मा )
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आते-आते चुनाव लाड रहे प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है l बताते चलें कि बहादराबाद ग्राम पंचायत में सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से पूर्व ग्राम प्रधान नीरज चौहान पूर्व उप ग्राम प्रधान पति संजय चौहान और पूर्व ग्राम प्रधान रहे प्रताप पाल के पुत्र अभिषेक उर्फ जोनी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में डटे हुए हैं इस साल नए चेहरे के रूप में एडवोकेट कुलवंत चौहान भी पूरी ताकत के साथ अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं कुलवंत चौहान पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष और शिक्षित उम्मीदवार हैं, जबकि नीरज चौहान अपने पिछले कार्यकाल 2011 से 2016 के दौरान किए गए विकास कार्यों पर जनता से वोट की मांग कर रहे हैं जबकि पूर्व उप प्रधान ग्राम प्रधान पति संजय चौहान भी बिरादरी के वोटों पर अपना दावा कर रहे हैं वहीं कुलवंत चौहान भी बिरादरी तथा अन्य जातियों के वोटो को अपनी ओर खींचने में लगे हुए हैं l जहां तक बात अभिषेक पाल की है वह भी तीन योजना पूर्व रहे 2006 से 2011में ग्राम प्रधान प्रताप पाल द्वारा गांव में किए गए विकास कार्यों का हवाला देकर जनता से वोटों की मांग कर रहे हैं l इस तरह बहादराबाद बाद ग्राम पंचायत का चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है l एक ही बिरादरी के तीन प्रत्याशी होने से वोटों का बंटवारा होना तय है अब चुनाव नतीजे बताएंगे कि जनता इस पर विश्वास कर अपना वोट देगी। वही मुस्लिम समाज की ओर से ताल ठोक रहे आजम भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं जिससे एक ही जाति का वोट एक और पड़ गया तो तीनों चौहान जाति के प्रत्याशियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है lइसके अलावा हिमांशु सिरस्वाल एवं प्रदीप प्रदीप आर्य अभी तक जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए।जिस कारण ग्राम प्रधान पद के लिए यहां चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार बन गए हैं l गौरतलब है कि नीरज चौहान कि पत्नि लालीता चौहान बहादराबाद से दो बार वर्ष 2001 से 2006 यामीन के कार्यकाल और 2016 से 2021 तक पिंकी जाटव के कार्यकाल में क्षेत्र पंचायत सदस्य रही हैं जिसका लाभ नीरज चौहान को मिलता दिख रहा है l जबकि एडोकेट कुलवंत चौहान इस खेल में नए खिलाडी हैं l अब देखना होगा कि वे पुराने खिलाड़ियों के सामने अपने आपको कैसे मजबूत कर सकेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *