Uncategorized

अवैध शराब एवं अवैध तमंचे सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार l

अवैध शराब एवं अवैध तमंचे सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार l
बहादराबाद 21 सितंबर ( महिपाल शर्मा )
थाना पथरी पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान छापेमारी कर तीन पेटी अंग्रेजी शराब,1 देसी तमंचा 315 बोर, दो पेटी बियर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार l


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुरेन्द्र पुत्र सतेंद्र सिंह निवासी बस्ती नंबर 1, आदर्श टिहरी नगर पथरी, भगत सिंह बिष्ट पुत्र छोटा सिंह निवासी खान्द बस्ती भाग 2 पथरी नौशाद पुत्र सलीम निवासी एक्कड़ खुर्द हैं जिसमें नौशाद के पास से 1 देसी तमंचा 315 बोर नारामद किया है l
पुलिस ने सभी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में वाद दायर कर जेल भेज दिया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *