बहादराबाद 22 सितम्बर ( महिपाल )
सिडकुल स्थित एक होटल में रोटरी क्लब कनखल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 382 लोगो मे रक्तदान किया जहाँ 382 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर संयोजक प्रदीप तोमर ने कहा कि हर साल रोटरी क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें क्लब के सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। क्लब अध्यक्ष प्रवीण चावला व सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब कनखल समय-समय पर समाज सेवा के कार्य को करता रहता है। इस मौके पर हरीश छतवानी व नेता डा. विशाल गर्ग ने कहा कि सभी को रक्तदान करना चाहिए हमारे रक्तदान रक्तदान करने से पता नही किसके काम हमारा रक्त आ जाये और किसकी जिन्दगी बच जाए । महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून की टीम ने रक्त एकत्र किया। इस मौके पर अनिल केशवानी, आशीष, सचिन गुप्ता, निशांत मेहता, सौरभ सिंघल, राजकुमार शर्मा, अक्षय अग्रवाल, अनिल खुराना, पुलकित गर्ग, संजय, ईश मोंगिया और सचिन बटला आदि मौजूद रहे।