करंट से बुरी तरह झूलसा विद्युतकर्मी, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर l
बहादराबाद 22 सितंबर ( महिपाल )
बूटी रात क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई जिससे क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति टप हो गई l बिजली की लाइनों में आई खराबी को ठीक करने गए विद्युत कर्मचारी नरेन्द जब सुल्तानपुर मज़ारी की साईंधाम कॉलोनो में बिजली लाईन ठीक कर रहा था तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया, बिजली करंट की चपेट में आने से नरेन्द बुरी तरह झूलस गया जिसे आनन फानन में निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है l अब उसका जोली ग्रांट में इलाज चाल रहा है l अभी यह पता नहीं चल पाया कि लाइनमेन नरेन्द्र को विभाग द्वारा चलती लाईन में बिजली ठीक करने भेजा था या वह किसी के बुलावे पार बिना विभाग को सूचित किए ही चलती लाईन को ठीक करने गया था l