पानी निकासी न होने, सडक न बनने से कॉलोनी वासियों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का किया एलान l
बहादराबाद 23 सितम्बर ( महिपाल शर्मा )
लक्ष्मी विहार कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने पंचायत चुनाव में वोट न देने का एलान किया है l उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी विहार में विधान सभा चुनाव से पहले विधायक निधि से सड़कों का निर्माण किया जाना था जिसमें से अधिकांश सड़कों पार टायल्स लगा दी गई थी लेजिन गली न.1 की सडक को छोड़ दिया गया था जिसे चुनाव बाद करने जा आश्वाशन दिया गया था l चुनाव के बाद ठेकेदार द्वारा कहाँ गया कि उसके पास केवल सड़क पार टायल्स लगाने का ठेका है वह पहली बनी सडक को उखाड़ कर नहीं बनाएगा अगर बनवानी है तो पहली सडक उखड़ने में जो खर्च होगा उसका भुगतान कॉलोनी के लोगों को देना पड़ेगा l ठेकेदार के कहने के बाद लोगों ने एतराज जताया तो ठेकेदार ने सडक नहीं बनाई l जिस कारण यह सडक बरसात मेवतालाब बन गई है लोगों का आना जाना पूरी यारह बंद हो गया है, पानी कि उचित निकासी न होने से पूरी कॉलोनी की सड़के ही तलब में परिवर्तित हो गई है जिससे लोगों में भारी गुस्सा है अब उन्होंने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का फैसला लिया है जिससे चुनाव लड़ने वालों के माथे पार चिंता की लकीरें खिंच गई हैं l