पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाल कर असामाजिक तत्वों को दिया सन्देश l
बहादराबाद 23 सितम्बर ( महिपाल शर्मा )
आगामी त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर थाना बहादराबाद पुलिस ने थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में बहादराबाद, रोहालकी किशनपुर, अहमद पुर में फ्लेग मार्च निकाल कर जनता से आदर्श अाचार संहिता के अनुपालन एवं शांति बनाए रखने को कहा l फ्लेगमार्च में थाना पुलिस के अतिरिक्त पी. ए. सी. के जवान शामिल रहे l फ्लेग मार्च में थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा,चौकी बाजार प्रभारीआनंद मेहरा, चौकी प्रभारी शांतर शाह हेमदत्त भारद्वाज शामिल रहे l