रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
रिसोर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से निकला गया जो गत 18 सितंबर से गायब थी l
गंगा भोगपुर स्थित वांत्ररा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली युवती अंकिता भंडारी, उम्र- 19 वर्ष निवासी डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी के लापता होने की घटना में SDRF टीम द्वारा शक्ति नहर, चीला पावर हाउस में कल से सर्चिंग की जा रही थी। आज प्रातः SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा पुनः सर्चिंग करते हुए अंकिता भंडारी का शव बरामद कर लिया गया, जिसकी परिजनों द्वारा भी शिनाख्त कर ली गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु डीजीपी पी० रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। आज सुबह मृतका का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हृदय विदारक घटना पर मन अत्यंत व्यथित है। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुलडोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। सरकार का संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सख़्त सजा मिले। आपको बताते चले की पूरे प्रदेश में घटना की निंदा की जा रही है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है।