मारुती कार से शराब तस्करी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 240 पव्वे देशी शराब बरामद lरिपोर्ट महिपाल शर्मा lरानीपुर कोतवाली की चौकी सुमन नगर के मीरपुर तेलीवाला मार्ग पर पुलिस ने मारुती कार सवार संजय पुत्र जय सिंह निवासी अम्बेडकर चौक जवालापुर को मय 240 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है l पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 में वाद दायर कार जेल भेज दिया है l पुलिस ने बताया कि जिस मारुती कार द्वारा अवैध शराब कि तस्करी किब्ज़ा रही थी उसे भी सीज़ कार दिया गया है l
Related Articles
रक्तदान से आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं,कुर्बान पठान
रक्तदान से आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं,कुर्बान पठानहरिद्वार।समाजसेवी कुर्बान पठान ने गुरूद्वारा कटारा बाजार,स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया।उन्होंने पांचवीं बार रक्तदान किया।कुर्बान पठान ने कहा कि रक्तदान एक सामान्य प्रक्रिया है,इससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है।लोगों को भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।18 से […]
दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l
दो वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने 2 वारंटी जो न्यायालय से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे l पुलिस ने गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे सत्यपाल शर्मा निवासी अंम्बूवाला पथरी जिला हरिद्वार व् धर्म वीर पुत्र मोहन सिंह […]
शराब की तस्करी में न्यायालय से वांछित चल रहे तीन वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l
शराब की तस्करी में न्यायालय से वांछित चल रहे तीन वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर नयालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटी ओं क़ो गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर करने के लिए एसएसपी हरिद्वार द्वारा निर्देश जारी किए गए जिसका पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर दवारा वारंटी ओं की धरपकड़ के […]