Uncategorized

नारसन ब्लाक क्षेत्र के नगला ईमरती गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी शेरअली द्वारा जनता के बीच में डोर टू डोर जनसंपर्क

नारसन ब्लाक क्षेत्र के नगला ईमरती गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी शेरअली द्वारा जनता के बीच में डोर टू डोर जनसंपर्क तेज जनता का कहना है कि इस बार नया प्रधान चुनना है और ऐसे प्रधान को चुनना है जो गांव में विकास करा सके 10 सालों से गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया गया और गांव में जगह जगह पर पानी भरा है। और पानी की निकासी से दो चार हैं ग्रामीणों का कहना है कि वर्धा पेंशन से लेकर गरीब के मकानों तक कुछ नहीं प्रधान द्वारा बनाया गया इसलिए अबकी बार शेरअली को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है ग्रामीणों ने बताया कि यह पढ़ा लिखा नौजवान युवा है शिक्षित है और गांव में अच्छी तरह से विकास कर पाएंगे। ऐसलिए चारों ओर शेरअली की ही चर्चा है जब हमने इस बाबत प्रधान पद के प्रत्याशी शेरअली से पूछा तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले मेरा गांव में मुद्दा शिक्षा को लेकर है। मैं शिक्षा व्यवस्था अच्छी करूंगा। तथा गांव में पानी की निकासी को लेकर तालाब तक नाला एवं नालियों को दुरुस्त कर आऊंगा और गरीब जनता की अभी तब पेंशन आदि नहीं है उनके पेंशन कर आऊंगा और गांव को उज्जवल बनाने की कोशिश करूंगा इसी बात को लेकर जनता से बात की तो जनता ने शेरअली को प्रधान बनाने का पूरा पूरा मूड बना लिया है। और गांव का पूरा समर्थन शेर अली की ओर जा रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में सेहरा किसके सर पर बधता है। समर्थन में मौजूद। कुर्बान, इमरान, फुरकान, मुजम्मिल, वसीम, जहीर, मुन्ना, इसरार, शोएब, इरफान, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *