नारसन ब्लाक क्षेत्र के नगला ईमरती गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी शेरअली द्वारा जनता के बीच में डोर टू डोर जनसंपर्क तेज जनता का कहना है कि इस बार नया प्रधान चुनना है और ऐसे प्रधान को चुनना है जो गांव में विकास करा सके 10 सालों से गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया गया और गांव में जगह जगह पर पानी भरा है। और पानी की निकासी से दो चार हैं ग्रामीणों का कहना है कि वर्धा पेंशन से लेकर गरीब के मकानों तक कुछ नहीं प्रधान द्वारा बनाया गया इसलिए अबकी बार शेरअली को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है ग्रामीणों ने बताया कि यह पढ़ा लिखा नौजवान युवा है शिक्षित है और गांव में अच्छी तरह से विकास कर पाएंगे। ऐसलिए चारों ओर शेरअली की ही चर्चा है जब हमने इस बाबत प्रधान पद के प्रत्याशी शेरअली से पूछा तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले मेरा गांव में मुद्दा शिक्षा को लेकर है। मैं शिक्षा व्यवस्था अच्छी करूंगा। तथा गांव में पानी की निकासी को लेकर तालाब तक नाला एवं नालियों को दुरुस्त कर आऊंगा और गरीब जनता की अभी तब पेंशन आदि नहीं है उनके पेंशन कर आऊंगा और गांव को उज्जवल बनाने की कोशिश करूंगा इसी बात को लेकर जनता से बात की तो जनता ने शेरअली को प्रधान बनाने का पूरा पूरा मूड बना लिया है। और गांव का पूरा समर्थन शेर अली की ओर जा रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में सेहरा किसके सर पर बधता है। समर्थन में मौजूद। कुर्बान, इमरान, फुरकान, मुजम्मिल, वसीम, जहीर, मुन्ना, इसरार, शोएब, इरफान, आदि मौजूद रहे
Related Articles
एक पेड़ माँ के नाम पर लगाए100 पेड़ l
एक पेड़ माँ के नाम पर लगाए100 पेड़ lबहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल )उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग, गंग नहर खंड रुड़की के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी , एस डी ओ सिचाई विभाग अनिल कुमार निमेश , ऐई उमेश कुमार , जेई राजकुमार सागर द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलामहामंत्री किसान […]
बुग्गावाला पुलिस के हाथ लगी एक ओर कामयाबी, अवैध चरस के साथ 2 गिरफ्तार
बुग्गावाला पुलिस के हाथ लगी एक ओर कामयाबी, अवैध चरस के साथ 2 गिरफ्तार बुग्गावाला/भगवानपुरनवनियुक्त थाना अध्यक्ष अजय शाह के थाने की कमान सम्भालते ही क्षेत्र से क्राइम व नशा मानो बन्द ही हो गया है। एक के बाद एक नशा कारोबारियों पर कार्यवाही से जनता में ख़ुशी का माहौल है। तो वही नशा कारोबारी […]
श्रम विभाग के निर्देश पर राजा बिस्कुट के कर्मचारियों को उनका दो माह का वेतन मिल गया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lश्रम विभाग के निर्देश पर राजा बिस्कुट के कर्मचारियों को उनका दो माह का वेतन मिल गया। जिसे लेकर कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चले कि मई माह में राजा बिस्कुट कम्पनी ने अपना प्रोडक़्सन बन्द कर दिया जिस पर कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी थी। कर्मचारियों को दो […]