नारसन ब्लाक क्षेत्र के भगवानपुर चन्दनपुर गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी मास्टर नौशाद द्वारा जनता के बीच में डोर टू डोर जनसंपर्क तेज जनता का कहना है कि इस बार नया प्रधान चुनना है और ऐसे प्रधान को चुनना है जो गांव में विकास करा सके 10 सालों से गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया गया और गांव में जगह जगह पर पानी भरा है। और पानी की निकासी से दो चार हैं ग्रामीणों का कहना है कि वर्धा पेंशन से लेकर गरीब के मकानों तक कुछ नहीं प्रधान द्वारा बनाया गया इसलिए अबकी बार मा0 नौशाद को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है ग्रामीणों ने बताया कि यह पढ़ा लिखा नौजवान युवा है शिक्षित है और गांव में अच्छी तरह से विकास कर पाएगा ऐसलिए चारों ओर मा0 नौशाद की ही चर्चा है जब हमने इस बाबत प्रधान पद के प्रत्याशी मा0 नौशाद से पूछा तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले मेरा गांव में मुद्दा शिक्षा को लेकर है मैं अपने स्कूल को दसवीं से इन्टर तक करूंगा तथा गांव में पानी की निकासी को लेकर तालाब तक नाला एवं नालियों को दुरुस्त कर आऊंगा और गरीब जनता की अभी तब पेंशन आदि नहीं है उनके पेंशन कर आऊंगा और गांव को उज्जवल बनाने की कोशिश करूंगा इसी बात को लेकर जनता से बात की तो जनता ने नौशाद को प्रधान प्रत्याशी बनाने का पूरा पूरा मूड बना लिया है। और गांव का पूरा समर्थन नौशाद की ओर जा रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में सेहरा किसके सर पर बधता है। समर्थन में मौजूद। सुलेमान, बाबूजी, खुर्शीद, जहीर, अफजाल, अब्दुल करीम, सत्तार, इंतजार, मोहम्मद इकराम, अब्दुल रज्जाक, अकबर, आदि मौजूद रहे
Related Articles
नगर पंचायत पन्याला चंदापुर में नही हो रहा विकाश मेन रोड पर भरा हुआ है पानी छोटे बच्चे गंदे पानी से होकर जाते है इस्कुल
रिपोर्टर सोमवीर सैनी विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम पंचायत पन्याला चंदापुर में सड़को पर बह रहा है विकास आप देख सकते है इन तस्वीरों में केसे गंदा पानी सड़कों पर ना जाने कब से जमा हो रहा है लेकिन जिला पंचायत इस और ध्यान देने को तैयार नहीं है हर रोज यहा से छोटे छोटे बच्चे […]
हरिद्वार: जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीoएमoजनमन) कार्यक्रम का आयोजन
हरिद्वार: जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीoएमoजनमन) कार्यक्रम का आयोजन शहीद मनोज चौहान राजकीय इंटर कालेज गैण्डीखाता में किया गया, जिसमें जनजाति बाहुल्य गाँवों – गैण्डीखाता, इन्दिरा नगर, जसपुर चमरिया के ग्रामीणों को विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी l शिविर में […]
रुड़की के पत्रकार इमरान देशभक्त की बेटी सुमय्या ने इंटर परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन लाकर बढाया मान
रुड़की।उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर रुड़की में एक बार फिर बालिकाओं ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालकों से बाजी मार ली है।रुड़की की होनहार राधिका सैनी,निधि ब्राह्मण,खुशी,काकुन सैनी,उर्वशी,प्रियांशी सैनी,सुमय्या,छवि सैनी,अंशिका सैनी,मुस्कान,अंशिका,उजमा,अल्फिसा,अफसा,मानसी व आरजू ने फर्स्ट डिवीजन लाकर अपने विद्यालय एवं परिजनों का मान बढ़ाया है।परीक्षा फल घोषित होने […]