केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन हरिद्वार उत्तराखंड आप सभी से एक अपील करता है हम सभी क्षेत्र की जनता से निवेदन करते हैं कि चुनाव के इस दंगल में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी हाथों की लकीरो मैं छुपे राज की रेखाओं पर विश्वास करके चुनावी दंगल में कूद जाते हैं हमारा सभी से निवेदन है कि इस चुनाव के चक्कर में अपना भाईचारा समाप्त ना करें क्योंकि चुनाव के बाद फिर हम सब को यहीं पर रहना है हार जीत तो लगी रहती है चुनाव परिणाम के बाद सभी प्रत्याशी अपने क्षेत्र तथा गांव के विकास और उन्नति के लिए एक दूसरे का साथ देकर अपने गांव और क्षेत्र को विकास और तरक्की की राह पर ले जाने का काम करें और एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण करें केंद्रीय सरकार हेल्प एसोसिएशन रजिस्टर्ड आपसे निवेदन करता है कि किसी भी व्यक्ति को चुनाव के दौरान कोई अपशब्द ना बोले क्योंकि कई बार अपशब्द या अफवाह के कारण समाज में एक दूसरे के प्रति जलन और गलतफहमियां पैदा हो जाती है जिसे रोकने में हम सबकी जिम्मेदारी है हमारा समाज विभिन्न जातियों और समुदायों में बटा हुआ है कई बार बेवजह की अफवाह कड़वाहट पैदा करती है ऐसी स्थितियों में ही सजग रहने की जरूरत होती है पंचायती राज चुनाव में ग्रामीण जनता को चाहिए कि वह किसी लौभ लालच में ना पड़े तथा उम्मीदवारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें यदि कोई उम्मीदवार आप को बरगलाने के लिए लोभ लालच देता है या जातिगत शब्द बोलता है या ऐसी कोई भी बात कहता है तो उसको अपनी ओर से रोके तथा सबसे पहले उसे ऐसा करने से रोकना चाहिए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव ग्रामीण विकास से सीधे जुड़े होते हैं और इन चुनावों में सही प्रत्याशियों का चुनाव ही ग्रामीण विकास का रास्ता सही करता है यदि जनता किसी लोभ लालच में आकर गलत प्रत्याशी का चुनाव कर देती है तो इससे गांव का क्षेत्र का विकास प्रभावित हो सकता है इसलिए अपने बच्चों के हितों का ध्यान में रखकर सही प्रत्याशी का चयन करें आपका अपना साथी एवं निवेदक केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अली एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सलीम उमर एव प्रदेश महासचिव रीना मसीह केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन हरिद्वार उत्तराखंड।
Related Articles
रहमतों और गुनाहों से मुक्ति का महीना है रमजान,तो वहीं कमजोर,असहाय और जरूरतमंदों की मदद का भी महिना है
रहमतों और गुनाहों से मुक्ति का महीना है रमजान,तो वहीं कमजोर,असहाय और जरूरतमंदों की मदद का भी महिना है ये रिपोर्टर नफीस अहमदमुकद्दस रमजान का पहला अशरा रहमत,दूसरा असरा मगफिरत और तीसरा अशरा जहन्नम से मुक्ति (आजादी) का है।रमजान रहमत और बरकत का महीना है,इसमें रहमत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं,जहन्नुम के दरवाजे बंद […]
आचार्यकुलम् विश्व का एकमात्र उत्कृष्ट शिक्षण संस्fथान है जहाँ योग व आयुर्वेद से विद्यार्थियों का रूपांतरण किया जाता है। -स्वामी जी महाराज
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l आचार्यकुलम् विश्व का एकमात्र उत्कृष्ट शिक्षण संस्fथान है जहाँ योग व आयुर्वेद से विद्यार्थियों का रूपांतरण किया जाता है। -स्वामी जी महाराज परमपूज्य स्वामी रामदेव जी व परमश्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा स्थापित आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में आज ऋषि कुमार एवं ऋषिकुमारियों के ऑनलाइन राष्ट्रीय योग महासंग्राम में विद्यालय का […]
शांतिपूर्वक धरना देने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस नें किया गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l शांतिपूर्वक धरना देने जा रहे कांग्रेसियो को पुलिस नें किया गिरफ्तार l पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. हराकर सिंह रावत को पुलिस द्वारा धरने के स्थल से पूर्व ही पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया और थाना बाहदराबाद में लाकर छोड़ दिया जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ नें थाने के गेट पर ही केंद्र […]