Uncategorized

जेके टायर कंपनी के कर्मचारीगणों, स्टॉप व लक्सर नगर वासियों के द्वारा किया गया दुर्गा पूजा समारोह आयोजित।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

जेके टायर कंपनी के कर्मचारीगणों, स्टॉप व लक्सर नगर वासियों के द्वारा किया गया दुर्गा पूजा समारोह आयोजित।।। लक्सर नगर में सोसायटी रोड निकट साईं बाबा मंदिर त्यागी डेरी के सामने नवरात्रों में नव दुर्गा पूजा समारोह जेके टायर कंपनी कर्मचारी गणों स्टाफ एवं लक्सर नगर वासियों द्वारा श्री श्री दुर्गा पूजा 10 वा समारोह कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें कंपनी कर्मचारीगण व लक्सर नगर के हजारों श्रद्धालु माता के भव्य दरबार में भाग लेने आते तथा माता के नौ रूप की कथा रस का आनंद उठाते हैं ।तथा कथा वास्को द्वारा निकाली गई झांकियों का आनंद रस लेकर उनसे प्रेरणा लेते हैं। भक्त अर्जुन सिंह द्वारा बताया गया कि नवरात्रों आगमन पर हर वर्ष दुर्गा पूजा समारोह पिछले 10 सालों से किया जा रहा है। जिसमें 2 वर्ष करोना काल में नहीं कराया गया दुर्गा पूजा हर वर्ष श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है। तथा भक्त मंतोष सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा 9 दिन तक की जाती है । पहले दिन से शुरू होकर 9 वे दिन तक होती है 9 वे दिन पूर्ण कर हवन कर पूर्ण आहुति हो जाती है। 10 वे दिन सभूति विसर्जित किया जाता है। जिसमें विसर्जन के समय सभी श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक के विश्वजीत कार्यक्रम मैं भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस दुर्गा पूजा में कुछ कार्यक्रम इस प्रकार से रहेंगे। 26,9,2022 को कलश स्थापना,1,10,2022 को बेल वृक्ष पूजा निमंत्रण,4,10,2022 को हवन कन्या पूजन व भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। ।तथा 5,10 ,2022 को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम पूजा का समापन किया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *