लंढौरा के नव जीवन अस्पताल में 55 रक्त वीरों ने रक्तदान किया।
✍🏻✍🏻✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
लंढौरा l दिनांक 03.10.2022 को रुड़की ब्लड सेंटर के द्वारा लंढौरा में नवजीवन हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 55 लोगों ने रक्तदान किया l
डॉ0 शोएब आलम (BAMS) ने बताया कि रक्तदान करना एक सामाजिक साहसिक कार्य है। जिसमें कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में अपना रक्तदान कर सकता है। वही रक्तदान वीरो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।रक्त देने की निश्चित अवधि के दौरान व्यक्ति में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। साथ ही उन्होंने बताया कि अंधविश्वास के कारण कुछ लोग यह मानते है कि रक्तदान करने से शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी व खून की कमी हो जाती हैं। यह मानसिकता बिलकुल ही गलत है। इस मानसिकता को बदल कर रक्तदान कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को जीवनदान दिया जा सकता है। इस मौके पर रक्तदान करने में रक्तदाताओं एवं डा0 प्रियांशु सैनी, अमित कुमार, दीक्षित सैनी, सरफराज, वैभव शर्मा आदि का सहयोग रहा।