श्री फाउंडेशन ट्रस्ट लक्सर ने सीएससी लक्सर को 6 कुर्सियां की प्रदान ।। लक्सर श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ,उसके द्वारा आज सीएचसी लक्सर में कार्यरत स्टाफ हेतु 6 अच्छी क्वालिटी की कुर्सियां प्रदान की गई I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नलिंद अस्वाल रहे I कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में नवनिर्वाचित अकबरपुर उद के प्रधान अर्जुन सैनी तथा डॉक्टर अनमोल थे I मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर दोनों ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रसंशा की
इस अवसर पर उपलब्ध श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आलोक मोरोलिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक और अस्पताल में डॉक्टर अपने तन मन से मरीजों की सेवा करता है, वहीं दूसरी और अस्पताल की सफलता में वहां कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ का भी उतना ही योगदान रहता है I भी अत् इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु आज सीएचसी लक्सर को श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 6 उत्तम क्वालिटी की कुर्सियां प्रदान की गई हैl