शहीद पुत्र जहूर हसन निवासी गढ़ी सांगीपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने 26/5/2022 को कोतवाली लक्सर पर अपने पुत्र सरफराज उम्र 28 वर्ष के अपहरण होने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था एवं फिरौती के एवज में ₹600000 मांगे जा रहे थे उक्त संबंध में पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए अपहरणकर्ताओं में दो व्यक्ति एवं सरफराज को सकुशल अगले दिन बरामद कर लिया था अपहरण की घटना में दो अभियुक्त पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे मुकदमे में फरार चल रही अभियुक्ता रुखसाना पत्नी इसरार निवासी झोंड़पुर थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर को 2 अक्टूबर 2022 को बुढ़ाना मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में दाखिल किया गया है
पुलिस टीम एसआई अमित नौटियाल हेड कांस्टेबल मनोज रमोला कांस्टेबल अजय जोशी महिला कॉन्स्टेबल पूनम