दिन भर गायब रही बिजली लोग हकलान l
बहादराबाद 6 अक्टूबर ( महिपाल ) पथरी पावर हॉउस स्थिति बिजली घर की मशीनों को ठीक करने के कारण आज पूरे ग्रामीण क्षेत्र की बिजली टप हो गई विभाग द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि बिजली घर कि मशीनों की मरम्मत के कारण आज बिजली घर से बिजली आपूर्ति बंद की गई है जिस कारण जनता को दिन भर बिजली की मार झेलने पर मज़बूर होना पड़ा जिसका सबसे ज्यादा असर पेयजल आपूर्ति पर पड़ा पीने के पानी की किल्लत झेल रही जनता विभाग द्वारा आपूर्ति बंद करने से भारी रोष में दिखाई दिखाई दिया जिन्हे अपने रोज मर्रा के काम निपटाने में दिक्कतो का सामना करना पड़ा हलाकि बीती रात हुई झमाझम बारिश से मौसम ठंडा रहा परन्तु घरों के अनेक काम जो बिजली पर आधारित हैं में दिक्क़ते आई, वहीं बाज़ारो में विद्युत चालक कार्य पर आधारित उद्योग बंद रहे, जनता अपने काम करवाने के लिए दूसरे शहरों की ओर जाने को मज़बूर हुई जिनमे फोटो स्टेट, अनाज पिसाई, कम्प्यूटर आधारित कार्य सभी बंद रहने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है l समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी थी विभाग का कहना है कि बिजली आपूर्ति देर साँझ तक ही सुचारु हो सकेगी l