डीएम एसएसपी ने की बैठक
सज्जादा नशीनो से ली रस्मो की जानकारी।
✍🏻✍🏻✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
पिरान कलियर। अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे और डीआईजी /एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी के साथ हज हाउस में बैठक की ओर उर्स में होने वाली रस्मो के बारे मे जानकारी की है। इस दौरान सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। और उन्होंने व्यवस्था को बेहतर बताया है। जिसमें रस्मो को शकुसल सम्पन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होनी चाहिए। कहा है कि रस्मों के दौरान जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है।इस पर डीएम और एसएसपी ने रस्मों के दौरान जायरीनों की सुरक्षा के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया है।