Uncategorized

गाधारोना गांव में विवाहिता को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा विवाहिता सिविल हॉस्पिटल में भर्ती।

गाधारोना गांव में विवाहिता को ससुराल वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा विवाहिता सिविल हॉस्पिटल में भर्ती।

✍🏻✍🏻✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली

लंढौरा के गाधारोना गांव में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा इतना ही नहीं विवाहिता का आरोप है कि उस पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । महिला की चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पता लगने पर महिला का छोटा भाई घायल बहन को लेकर किसी तरह सिविल हॉस्पिटल में पहुंचा जहां उसको भर्ती कराया गया।
दरअसल शिकारपुर गांव निवासी मोमिना का गाधारोना गांव निवासी सरफराज से प्रेम विवाह हुआ था सरफराज ने शादी के समय साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं आरोप है कि जब मोमिना को लगातार तीन बेटियां होती गई तो ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे।मोमिना का आरोप है कि

शादी के कुछ समय बाद ही उसका पति सरफराज उसे परेशान करने लगा यहाँ तक कि छोटी छोटी बात को लेकर भी उसके साथ मारपीट होने लगी। रोज़ रोज़ के लड़ाई झगड़ों से तंग आकर मोमिना अपने मायके आकर रहने लगी।इसी बीच कुछ दिन बाद जब वह वापस ससुराल गाधारोना लौटी तो ससुराल वालों ने उस पर हमला कर दिया मोमिना का आरोप है कि उसके ससुर वहीद, जेठ शमीम,जेठानी रिहाना, और सास रफैतुल ने उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा जब वह अपनी जान बचाने के लिए कमरे में भागी तो वहां पर भी उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उसकी चीख पुकार की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद सूचना मिलने पर उसका भाई उसे लेकर होस्पिटल पहुंचा जहां उसका उपचार चल रहा है ।

मोमिना का आरोप है कि उसका पति तीन लड़कियां होने पर उससे नाराज रहता है अब उसका पति दूसरी शादी करना चाहता है। जिसका वह विरोध करती है तो उस पर हमला किया जाता है।फिलहाल अस्पताल के डॉक्टरों ने सिविल होस्पिटल में उसे भर्ती किया है। वहीं मोमिना की छह माह की बच्ची अपनी मां से उस समय लिपट गई जब वह अस्पताल के एमरजेंसी में उपचार के लिए पहुँची थी।

मां की ममता के आगे बच्ची को देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी भावुक हो गए। फिलहाल मोमिना के पास उसकी बच्ची की देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है। मोमिना का छोटा भाई ही फिलहाल उसके पास मौजूद है।वहीं इस बाबत लंढोरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *