पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को धर दबोचा पनहा देने वाला फरार।
लक्सर पुलिस ने पुलिस की कस्टडी से फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है ।अभियुक्त को पनाह देने वाला फरार हो गया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया ।उन्होंने बताया एक व्यक्ति पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जिसको गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई, जिसमें एसएसआई अंकुर शर्मा, नीरज रावत पुलिस चौकी कस्बा इंचार्ज लक्सर कांस्टेबल दिनेश कुमार एचसीपी सुखदेव प्रसाद पुलिस लाइन हरिद्वार एचटीईटी धनवीर सिंह एचसीईटी गौरीशंकर कांस्टेबल राजेश की टीम बनाई गई गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर उस फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम मधु पुत्र सुर्खी राम निवासी ग्राम मुटकाबाद थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 23 वर्ष बताया उसने बताया नीटू पुत्र साधु राम निवासी उपरोक्त के घर में पनाह लिए हुए था ।जो फरार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया उसको संबंधित मुकदमे में दाखिल कर लिया गया है। उसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।