प्रमुख समाज सेवी हाजी शमीम ने गढ़ी संघीपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का फीता काटकर किया उद्घाटन
सलीम उमर हरिद्वार _
अभी हाल ही में कुछ दिन पहले इंटरनेशनल डे ऑफ चैरिटी मनाया गया । वैसे तो चैरिटी करने वाली बहुत सी संस्थाएं हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर अपनी संपत्ति और जमीन दान करने वाले भी कम नहीं हैं, जिन्होंने अपने जीवनभर की गाढ़ी कमाई जनहित के लिए समर्पित कर दी और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
ऐसे ही महान शख्सियत में सबसे ऊपर नाम शामिल है, जनपद हरिद्वार ग्राम खंजरपुर के निवासी हाजी शमीम समाजसेवी का है। इन्होंने खादर क्षेत्र में शिक्षा के खातिर जो किया वह वाकई काबिले तारीफ है, जनपद हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले खादर क्षेत्र के ग्राम गढ़ी संघीपुर एक ऐसा क्षेत्र है जो आजादी के 75 साल बाद भी यह क्षेत्र अति पिछड़े क्षेत्र में आता है! विकास यहां दूर-दूर तक नजर नहीं आता ! सड़के नाली शिक्षा चिकित्सा आदि सभी मूलभूत सुविधाओं से यह क्षेत्र वंचित है! किसी भी जनप्रतिनिधि ने यहां के मतदाताओं को विकास के नाम पर कुछ नहीं दिया वादे तो बहुत हुए लेकिन कार्य कोई नहीं हुआ, आज जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं इस शख्स ने इस इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है वह अविस्मणीय है।
प्रमुख समाज सेवी हाजी शमीम ने आज गढ़ी संघीपुर ग्राम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का उद्घाटन कर शिक्षा के क्षेत्र में एक अलख जगाने का काम किया है !आज जहां इस क्षेत्र की बालिकाएं शिक्षा अध्ययन करने जा रही हैं यह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की संपूर्ण भूमि दान देकर हाजी शमीम समाजसेवी ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया, अगर बात करे इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर की तो यहां पर शिक्षा के नाम पर प्राइमरी या माध्यमिक विद्यालय भी नहीं होता था, इस वजह से यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में भी पिछड़ा हुआ था पूरे जनपद में यहां की साक्षरता दर सबसे निचले पायदान पर थी, लेकिन सरकार और राजनेताओं की उपेक्षा का दंश झेल रहे इस क्षेत्र के लोगो द्वारा जब यह बात प्रमुख समाज सेवी हाजी शमीम के संज्ञान में लाई गई तो हाजी शमीम ने बिना कोई विलंब किए तत्काल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की भूमि दान देने का एलान कर दिया और आज यह विद्यालय बनकर तैयार हो गया जिसमें सैकड़ों छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं!
कौन है समाज सेवी हाजी शमीम
जनपद हरिद्वार के रुड़की ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम खंजरपुर निवासी हाजी शमीम प्रमुख समाजसेवी के नाम से जाने जाते हैं इसका मुख्य कारण है कि वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और हमेशा समाज के बीच लोगों के सुख दुख में भाग लेते हैं, वैसे तो इन्होंने 2022 के विधानसभा इलेक्शन में जनपद की खानपुर विधानसभा से विधायक का इलेक्शन लड़ कर राजनीति में भी हाथ आजमाया था , वहां इन्हें कामयाबी नहीं मिली लेकिन इलेक्शन हारने के बाद भी समाज सेवा करने का जज्बा इनके दिल से खत्म नहीं हुआ यह निरंतर समाज के बीच में रहकर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यही कारण है कि पूरे क्षेत्र में इनका काफी अच्छा रसूख माना जाता है