अवैध चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार ।
लक्सर पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवक को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों पर टीम बनाकर चेकिंग के द्वारा नजर रखी जा रही है ।उन्होंने बताया सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा हुआ है। वह किसी घटना को अंजाम दे सकता है उसे वक्त वहां पर कांस्टेबल मनोज वर्मा होमगार्ड आजाद सिंह को भेजा गया। मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम विक्की पुत्र रिशिपाल निवासी ग्राम खेड़ी कला कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 19 वर्ष बताया ।उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।उसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।