Uncategorized

महिला बनकर हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट करने वालों का खुलासा, चार दबोचे

*महिला बनकर हाईवे पर ट्रक चालक से लूटपाट करने वालों का खुलासा, चार दबोचे
✍🏻✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली

नागल. गत दिनों हाईवे पर महिला बनकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुलजार पुत्र मुनसाद मोहल्ला गुर्जरवाडा कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर द्वारा थाना नागल में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके जीजा इमरान पुत्र इकराम ग्राम लोहारी खुर्द थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है जिनके पास ट्रक संख्या UP 11CF 8759 है। जिसको ड्राइवर अरशद पुत्र साहदीन निवासी अकबरपुर थाना कैराना जिला शामली शाहजहांपुर से यूकेलिपटिस की पौध लेकर यमुनानगर हरियाणा जा रहा था कि जैसे ही वह सुबह करीब 3:30 बजे देवबंद तल्हेड़ी रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने पहुंचा तो उक्त ट्रक को एक युवक द्वारा महिला बनकर रुकवा लिया तथा उसके साथ नाजायज संबंध बनाने के इशारे करते हुए पास के ही स्थित ईख के खेत में ले गया जहां पर पहले से ही मौजूद दो तीन अज्ञात लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जेब से ₹17000, आधार कार्ड व डीएल की कॉपी छीन कर फरार हो गए थे। थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घटना का सफल अनावरण करते हुए क्षेत्राधिकारी रामकरण सिंह ने बताया कि रात्रि करीब ढाई बजे राधा स्वामी सत्संग भवन के निकट से ही घटना में संलिप्त सभी लोगों को थाना निरीक्षक देशराज सिंह के कुशल नेतृत्व में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार सभी आरोपियों की पहचान गैंग लीडर मुरसलीन, सूफियान,अमन थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। जोकि मुजफ्फरनगर से ट्रेन के द्वारा आकर घटना को अंजाम दिया करते थे। जिनके कब्जे से 12 बोर का तमंचा सहित एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इस दौरान वरिष्ट उपनिरीक्षक ओमेंद्र मलिक, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, उपनिरीक्षक कृष्णपाल, उपनिरीक्षक संजय गिरी, राजीव पंवार, सुनील राणा, शक्ति सिंह, शैलेंद्र कुमार, अय्यूब व विपिन पंवार समेत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *