रिपोर्ट महिपाल l
थाना सिडकुल पुलिस ने आनेन्की पुल के पास से एक अभियुक्त आलोक तिवारी पुत्र अविनाश तिवारी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ में पुलिस ने उससे चार अन्य मोटरसाइ किल भी जो उसने विभिन्न स्थानों से चोरी की थी को भी बरामद किया इस संदर्भ में 12 अक्टूबर को योगेश कुमार नजदीक वेद सिटी पतंजलि योगपीठ बहादराबाद तथा 14 अक्टूबर को रॉकी कुमार निवासी अत्मलपुर बौंगला ने सिडकुल थाना पुलिस को तहरीर देकर मोटरसाइकिल चुराने का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने आज एक अभियुक्त आलोक तिवारी पुत्र अविनाश तिवारी निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मैकलगंज जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर पूर्व में चोरी की गई पांच अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई। थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर हैं जिसने पूर्व में भी कई मोटरसाइकिल चुराई हैं जिसे संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा हैं।