नासिक महाराष्ट्र दौड़ में जीते बच्चों को गाधारौना गांव में किया गया सम्मानित।
👉 रिपोर्टर सद्दाम अली
देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज उत्तराखंड द्वारा हमारे गांव गाधारोना में 4 बच्चों का स्वागत किया इन बच्चों ने नासिक महाराष्ट्र के दौड़ प्रतियोगिता में रोहित गिरि पुत्र श्री चंद्रपाल गिरि ने गोल्ड मेडल ,हिमांशु गिरि पुत्र श्री अनूप गिरि ने भी गोल्ड मेडल, तुषार गिरि पुत्र श्री मनोज गिरि ने ब्रोच मेंडल अभिनव गिरि पुत्र श्री वेदपाल गिरि को सम्मानित किया इस अवसर पर एस डी पी ए उत्तराखंड एसोसिएशन की ओर से एमपी में गोल्ड मेडल नासिक में गोल्ड मेडल और अनुशासन के लिए रोहित गिरी को बड़ी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इनके कोच श्री ललित जी व श्री सतीश जी थे यह भारतीय स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रमोशन फेडरेशन के द्वारा किया गया, इस अवसर पर श्री सुशील राठी जी- चेयरमैन गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी ,श्री राम कुमार शर्मा जी -चेयरमैन चमन लाल डिग्री कॉलेज लंढोरा, श्री सैयद अहमद जी- डायरेक्टर गन्ना समिति ,मोहम्मद मुन्तजिर – जिला पंचायत सदस्य भगवानपुर चंदनपुर ,ई0 सी बी पुरी जी -संस्थापक देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज उत्तराखंड श्री संजय बन गोस्वामी जी -अध्यक्ष देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज उत्तराखंड श्री महिपाल गिरि जी -उपाध्यक्ष ,श्री विनोद पुरी जी -महामंत्री ,श्री सुभाष बन जी संरक्षक, श्री ईश्वर गिरी जी- संरक्षक , डॉक्टर सी बी गिरी जी -संरक्षक देवभूमि दसनाम गोस्वामी समाज उत्तराखंड श्री भोपाल गिरी जी दशनाम गोस्वामी समाज हरिद्वार उत्तराखंड और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष श्री विकास पाल जी- मंडल अध्यक्ष लंढौरा श्री अशोक पांडे जी -महामंत्री मंडल लंढौरा और नवनिर्वाचित प्रधान सतेंद्र गिरि जी नवनिर्वाचित बीड़ीसी सदस्य श्री सोनू बाल्मीकि जी और नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य महफूज और गांव के बहुत से सम्मानित लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपना आशीर्वाद दिया , कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ईश्वर गिरि जी के द्वारा की गई, और कार्यक्रम आयोजन श्री चंद्रपाल गिरि व अरविंद गिरि द्वारा,और संचालन श्री ललित गिरि व श्री प्रेम गिरि जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर देवभूमि दशनाम गोस्वामी समाज ने चारों बच्चों को एक-एक शील्ड देकर सम्मानित किया और अरविंद गिरी ने स्पोर्ट्स वॉच देकर सम्मानित किया और चेयरमैन लिब्बरहेरी गन्ना समिति ने 1-1 ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया ,इस कार्यक्रम में जो ग्राम वासियों द्वारा सहयोग मिला उसके लिए हम बहुत-बहुत आभारी हैं