बदमाशों के हौसले बुलंद दो पुलिस के सिपाहियों को मारी गोली l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बीते रविवार की सांय लक्सर कोतवाली की चौकी बाजार के दो सिपाही गस्त कर रहें थे उन्हें एक मोटर साईकिल पर दो बदमाश दिखे जिसमें से एक के हाथ में तमंचा था तमंचा देखकर सिपाहियों ने उनका पीछा किया जैसे ही बदमाद फ़लाई ओवर का पास पहुंचें बदमाशो ने उन पर तमंचे से फायर भोंक दिया जिसमें सिपाही पंचम प्रकाश तथा राजेंद्र सिंह घायल हो गए l घायल पुलिस कर्मियों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है l पुलिस कर्मचारियों को गोली मारे जाने की सूचना पा क्षेत्रा धिकारी पुलिस हेमेंद्र सिंह नेगी ने नर्सिंग होम पहुंच कर घायल पुलिस कर्मचारियों का हाल चल जाना और घटना की जानकारी प्राप्त की है l
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में तीन दिन में तीन बड़ी घटनाए सामने आई है जिनमे डोईवाला में केबनेट मंत्री के भाई के घर दिन दहाड़े करोडो कि डकैती ओर एक स्टोन क्रेशर मालिक कि गोली मार कर हत्या से पुलिस कार्यवाही पर सांवलिया निशान उठा रहें हैं, जबकि मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनाओ को तीन दिन में खोल कर बदमाशों को गिरफ्तार करने को कहाँ है l