पेड़ की डाली पर लटके मिले दो कंकाल क्षेत्र में सनसनीl
बहादराबाद 17 अक्टूबर ( महिपाल )
सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनी भरा मामला प्रकाश में आया है। जहाँ सिडकुल क्षेत्र के डेंसो चौक के पास एक गहरे गड्ढे के अंदर पेड़ की टहनी पर दो इंसानी कंकाल लटके मिले है जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देखने मे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव एक से दो महीने पुराने है जिस वजह से बॉडी पूरी तरह कंकाल बन चुकी है। हालांकि बॉडी के कुछ हिस्सों पर कपड़े है जिससे मालूम हो रहा है कि एक शव लड़का व दूसरा शव लड़की का है। मोके पर पहुची सिडकुल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। वही इस मामले में सिडकुल थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि 108 की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुची, जिसके बाद देखा गया कि दो शव पेड़ की टहनी से लटके है जो बुरी करह से सड कर कंकाल बन गए है। बताया कि कपडो की वजह से प्रतीत हो रहा है एक युवक व युवती का शव है। शवो की अभी शिनाख्त नही हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है। आगे की कार्यवाही जारी है।