रिपोर्ट पहल सिंह राणा
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ हरिद्वार रुड़की के गठन हेतु बैठक का आयोजन।
लक्सर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ जनपद हरिद्वार शाखा रुड़की एवं शाखा हरिद्वार के गठन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड डिप्लोमा इन जैन महासंघ जनपद हरिद्वार के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर रविंद्र कुमार तथा मंच का संचालन जनपद सचिव इंजीनियर रविंदर कुमार तथा मंच का संचालन जनपद सचिव इंजीनियर प्रदीप कटारिया के द्वारा किया गया।
बैठक में विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियरों ने भाग लिया जिनमें मुख्यत लोक निर्माण विभाग सिंचाई विभाग जल निगम जल संस्थान आरडब्ल्यूडी जिला पंचायत शहरी विकास आदि विभाग के सदस्य उपस्थित रहे ।
सभी सदस्यों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली तथा ब्राउन ग्रेड के मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। सभी सदस्य द्वारा अपनी बात रखते हुए कहा गया कि यदि आने वाले समय में इंजीनियर विभाग में केंद्र की भाती डाउनग्रेड पर व्यवस्था लागू की गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा ।तथा देशव्यापी हड़ताल के लिए हमें तैयार रहना होगा सभी सदस्य द्वारा यह भी कहा गया कि कुछ प्रदेशों की भांति यदि हमारे उत्तराखंड परदेस में पुरानी पेंशन बहाली नहीं की जाती है तो इसके लिए हम भी हमें प्रांतीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा जनपद हरिद्वार की शाखा रुड़की एवं शाखा हरिद्वार के गठन हेतु सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध शाखा अध्यक्ष रुड़की इंजीनियर अरुण कुशवाहा व शाखा सचिव रुड़की इंजीनियर राजन भारद्वाज को तथा शाखा हरिद्वार हेतु शाखा अध्यक्ष इंजीनियर विनोद कुमार तथा शाखा सचिव जितेंद्र सिंह पवार को चुना गया। इस अवसर पर आलोक सनी प्रदीप नेगी वासुदेव कुकरेती नारायण सिंह सुधीर कुमार संदीप रावत कमलकिशोर मुकेश कुमार अमित कुमार अनुज सैनी अरविंद कुमार विपिन सैनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।