आगनबाड़ी कार्य कर्ताओ को दी डिजिटल ट्रेनिंग l
बहादराबाद 18 अक्टूबर ( महिपाल )
ब्लॉक बहादराबाद के सभाहगारमें आईसीआईसीआई फाउंडेशन और बाल विकास विभाग हरिद्वार के माध्यम से वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग आंगनबाड़ी और उनकी सहायकों को श्री बिशन सिंह रावत( फाइनैंशल काउंसलर) आईसीआईसीआई फाउंडेश की तरफ से दिलाई गई है इस ट्रेनिंग में आंगनबाड़ी को बैंकिंग सेवाओं के बारे में लोन के बारे में निवेश के बारे में डिजिटल माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी के बारे में और बीमा के विशेषताओं के बारे में जानकारी दिए साथ में भारत सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक किया है l इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने कार्य कर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि आज डिजिटल का जमाना है जिसके प्रयोग से बैंक, बिजली, सरकारी योजनाओं आदि कि सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कि जा सकती है सरकार द्वारा अपनी सभी योजनाओं को नेट पर डाल दिया जाता है जिसे आसानी से प्राप्त कर उस पर काम करना आसान हो गया है, डिजिटल बैंकिंग में फ्रॉड से बचने का प्रयास जरुरी है अकारण किसी भी फ्राइडे फोन काल पर मांगी जाने वाली सूचनाओं पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए, महिलाओं की जिम्मेदारी आज अधिक बढ़ गई है इस लिए महिलाओं का डिजिटल होना आवश्यक हो गया है l