ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्सरने तहसील दिवस पर सुनी जन समस्याएं।
लक्सर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आज तहसील दिवस के मौके पर लोगों की जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण किया। शिकायतकर्ता पूर्व प्रधान रहीस अहमद बहादुरपुर ने कहा कि हम अपनी फरियाद लेकर 2013 से आप के दरबार में भटक रहे हैं। हमारी फरियाद पर किसी ने भी अभी तक गौर नहीं किया है।
सब लोग लिखित में आश्वासन दे रहे हैं, फिर भी उस पर कोई गौर नहीं की जा रही , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम लक्सर नूपुर वर्मा ने बताया कि आज करीब 25 शिकायतें तहसील दिवस में अलग-अलग महकमों से आई हैं।
जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, इसमें कुछ विभागीय संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेज दी गई है।
जिससे उनका समाधान जल्दी निकाला जा सके, उन्होंने कहा कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारियों को अपने काम के प्रति तत्पर रहना चाहिए, जिससे शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अंदर किया जा सके ।उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें आई हैं, उन पर बारीकी से जांच करके तुरंत निस्तारण कर देना चाहिए। इस तहसील दिवस में जो मुख्य रूप से शामिल रहे उनमें लक्सर तहसीलदार शालिनी मौर्य लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी ललित मोहन बिस्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लक्सर मोहम्मद गौर हयात लक्सर चिकित्सा अधिकारी अनिल वर्मा पीडब्ल्यूडी इंजीनियर इकराम अली कांग्रेस नेता बालेश्वर पूर्व प्रधान रईस अहमद गोवर्धनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन सिंह चौहान लक्सर कस्बा से उप निरीक्षक बीएस चौहान कृषि अधिकारी शेर सिंह गन्ना विभाग से गन्ना सचिव आदि शामिल है।