ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचयात सदस्यों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ l
बहादराबाद 19 अक्टूबर ( महिपाल ) ब्लॉक बहादराबाद के सभागार में आज हाल ही में चुन कर आए 80 ग्राम प्रधान एवं 875 ग्राम पंचायत सदस्यों को खंड विकास अधिकारी मानस मित्तल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई l इस अवसर पर मुख्यालय के सभागार में भारी अव्यवस्था छाई रही l आज के शपथ ग्रहण समारोह में केवल चुने हुए ग्राम प्रधानों और सदस्यों को ही आमंत्रित किया गया था लेकिन चुनी हुई महिला ग्राम प्रधानों और सदस्यों के साथ उनके पति भी सभागार में आ गए जिससे अव्यवस्था छाई रही l व्यवस्था बनाए रखने के लिए खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक की 9 न्याय पंचायतों को अलग अलग शपथ दिलवाई l उल्लेखनीय है कि ब्लॉक का सभागार इतना छोटा है कि उसमें सभी का बैठना संभव नहीं है बार बार अनुरोध करने के बाद भी भीड़ हॉल के अंदर खड़ी रही जिस कारण खंड विकास अधिकारी को शपथ ग्रहण की औपचारिकता निभानी पड़ी l
पंचायत राज अधिनियम में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदयो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ही बैठकों में भाग लेने का अधिकार है लेकिन महिला प्रधानों के साथ उनके पतियों का बैठक में आने से अव्यवस्था फैलना आम बात हो कर रह गई है l अब देखना होगा कि आगे की बैठकों में प्रशासन क्या कदम उठता है जिससे बैठकों में केवल चुने हुए प्रतिनिधि ही भाग ले सकें, देखने में आया है कि पूर्व में भी इन प्रतिनिधियों का काम उनके पति ही करते रहे हैं और महिला प्रतिनिधि केवल स्टाम्प बान कर रह गई थी, क्या आगे भी ऐसा ही होगा अथवा प्रशासन कोई ठोस कदम उठाएगा?