ससुराल वालों पर मारपीट, दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने, तेजाब पिला कर मरने के मुक़दमे में दो गिरफ्तार 4 फरार l
बहादराबाद 19 अक्टूबर ( महिपाल ) थाना पथरी के गाँव घिस्सूपुरा निवासी रियाजुल हसन पुत्र यासीन ने थाने में तहरीर देकर अपनी पुत्र के ससुराल वालों पर दहेज़ में कार न लाने को लेकर प्रताड़ित करने, जान से मरने की नियत से पुत्री अल्बसा को तेजाब पिला कर मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज़ कराया था l पुलिस ने तहरीर के आधार पर शाहरुख़ पुत्र वकील, वकील अहमद पुत्र जमीर हसन, कौशर जहाँ पत्नि वकील, हाफ़िज़ उर रहमान पुत्र वकील, सलमा पत्नि हाफ़िज़, फारुख पुत्र वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया था l जिसमें आज पुलिस ने उसके ससुराल के मकान पर छापा मार कर अभियुक्त शाहरुख़ पुत्र वकील, वकील अहमद पुत्र अमीर हसन को गिरफ्तार किया l जिन्हे माननीय न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा l