रिपोर्ट महिपाल शर्मा l सिडकुल के सेक्टर 6 स्थितmaxcure. Nitravedics नामक कंपनी जो एकम्स ड्रग्स की ही एक इकाई है के ऊपरी तल पर पर आग लगने की सूचना सिडकुल फायर स्टेशन को मिली, सूचना पर स्टेशन से तीन फायर यूनिट को घटना स्थल पर भेजा गया l फायर यूनिट ने तीन तरफ से आग बुझाने का काम शुरू किया l दो घंटे की अथक मेहनत के बाद फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया l आग लगने से ऊपरी ताल पर अत्यधिक धुआँ भर जाने के कारण फायर सर्विस ने Breathing Appretur ki सहायता से धुए के बीच आग को बुझाया l आग बुझाने में आसपास की कंपनियों ने भी पूरी मदद की l आग लगने के कारणों का पता जाँच के बाद ही लग सकेगा , गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई l
आग बुझाने में F S O हरीश चंद्र मिश्र, निर्मल सिंह, कश्मीर सिंह, राजेश कुमार, आनंद सिंह, कुलदीप सिंह, अनिल मेहरा,महेश पुरोहित, अवतार सिंह, विनोद कुमार, मनोज कुमार, सतीश कुमार, विनोद मैठानी शामिल रहे l