200 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार l
बहादराबाद 21 अक्टूबर ( महिपाल )
रानीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेगुलटर पुल के पास से एक सफ़ेद रंग की बिना नंबर की पिकअप से 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है l पीकप चालक रिजवान पुत्र इरफ़ान निवासी ग्राम भगवानपुर चंदर पुर थाना मंगलोर ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को मुरादाबाद के सब्बीर नाम के लड़के से खरीद कर लाया है और उसे रावली महदूद में लड़को को फुटकर में बेचना चाहता था जहाँ उसे अच्छी कीमत मिलती लेकिन पकड़ा गया l कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि सिडकुल में अवैध नशे का धंधा जोर से चल रहा है जिसकी रोक थाम के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है l