Uncategorized

पथरी क्षेत्र के द ब्राईट वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को दीपावली पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट टिंकू राम

पथरी क्षेत्र के द ब्राईट वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को दीपावली पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल डायरेक्टर इन्दु गुप्ता ने सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये दी। शिक्षकों के साथ ही बच्चों ने भगवान गणेश-लक्ष्मी की पूजा की। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की प्ररियोगिताए करवाई गई जिसमे छात्रों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक दिया सजावट, रंगोली, कैंडल,आदि बनाई सभी छात्रों ने उत्तम रंगोली, दिया कैंडल बनाकर सबका मन मोह लिया स्कूल डायरेक्टर इन्दु गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार होता है तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्र छात्राओं को अपनी संस्कृति और त्यौहार से जोड़ना है।साथ ही उनमें छिपी योग्यता और प्रतिभा को बाहर लाना है। विदुषी शर्मा ने सभी छात्रों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान किया कहा कि आतिशबाजी पर पैसे व्यर्थ ना करके उनका सदुपयोग करना चाहिए और किसी जरूरतमंद को मिठाई कपड़े आदि देकर उनके जीवन मे भी खुशियां भर देनी चाहिए साथ ही सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ओर दीपावली की शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *