मोटर साईकिल दो चोर गिरफ्तार l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
रानीपुर पुलिस ने दो मोटर साईकिल चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 चोरी की मोटर साईकिले बरामद की हैं l पुलिस ने मोटर साईकिल चोरो को बसपा तिराहे शिवालिक नगर से गिरफ्तार किया हैं जिनके नाम गोविन्द व अजय हैं जो एक ही गाँव के निवासी हैं जिन्हे नशे की लत है, नशे की लत को पूरी करने के लिए ही वें मोटर साईकिले चुरा कर सस्ते दामों में बेचा करते थे l उनके बताए स्थान भाईचारा होटल से आगे जंगल में छुपा कर रखा था को बरामद किया है l चोरो में गोविन्द पुत्र सुदेश, अजय पुत्र सुख लाल निवासीगण ग्राम बड़ाकोटा थाना लक्सर है जो सिडकुल में अपने गाँव के साथियों के पास अक्सर आया जाया करते थे l