एस एस पी एवं जिलाधिकारी के आश्वासन पर थाना बहादराबाद में चल रहा धरना स्थगित l
बहादराबाद 23 अक्टूबर ( महिपाल ) पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत द्वारा तीन दिन से थाना परिसर में धरना दिया जा रहा था, जिसमें पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रदीप टम्टा, राव अफाक अली, मेयर पति अशोक शर्मा, बलवंत सिंह चौहान, रवि बहादुर, फुरकान अली, ममता राकेश सहित कांग्रेस के बड़े नेता तीन दिन से धरना दें रहे थे, पीरव मुख्य मंत्री हरीश रावत लगातार दो दिन से धरने पर थे l बीती देर रात एस एस पी एवं जिलाधिकारी ने धरना स्थल पर पहुंच कर हरीश रावत से वार्ता की ओर आश्वाशन दिया कि मामले की जाँच कर निर्दोष लोगों को न्याय दिलाया जाएगा l अधिकारियो के आश्वाशन के बाद हरीश रावत ने धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओ से कहा कि प्रशासन के आश्वाशन पर हमने अपना धरना आगामी 9 नवम्बर तक स्थगित किया है समाप्त नहीं l यदि प्रशासन ने उनकी मांग पूरी नहीं की तो 10 नवम्बर से पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके लिए कार्यकर्त्ता लाठी, खाने के लिए तैयार रहें l धरने को अपना सनार्थन देने वाले कार्यकर्ताओ का धन्यवाद देते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओ के सहयग से ही हमने प्रशासन को झुकने पर विवश किया है यह कार्यकर्ताओ कि जीत है, यदि झूठे मुक़दमे वापस नहीं लिए जाते तो हम आगामी 10 नवम्बर को एक बार फिर पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतार कर प्रदर्शन करेंगे l