इमरान मसूद को बसपा उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी बनाने पर लोगों ने बहन जी का आभार व्यक्त।इमरान मसूद को बसपा उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी बनाने पर लोगों ने बहन जी का आभार व्यक्त।
लक्सर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद को उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी बनाने पर लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती पूर्व मुख्यमंत्री जी का आभार जताया। मुस्लिम ठेकेदार जैनपुर ने इमरान मसूद से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बताया। कि अब उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी पहले की तरह खड़ी हो जाएगी ।जो तीसरी ताकत बनकर उभरेगी, उन्होंने कहा कि इमरान मसूद एक बहुत ही मजबूत नेता है, जिन्हें बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने पार्टी में शामिल कर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में भी बहुजन समाज पार्टी का नीला झंडा लहराएगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इमरान मसूद सर्व समाज के हित की बात करते हैं, वह एक बहुत ही बहुजन समाज पार्टी के लिए सराहनीय कदम है ।अब जिस तरह से उत्तराखंड बनने के बाद बहुजन समाज पार्टी तीसरी ताकत बनकर उभर रही थी। उसे अब उत्तराखंड में तीसरी ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा बहुत जल्द बहुजन समाज पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी का एक प्रोग्राम हरिद्वार जिले में किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता जुटेंगे। अब उत्तराखंड में भी नीले झंडे का बोलबाला सभी को दिखाई पड़ेगा।