सूर्य ग्रहण पर बंद रहे मंदिरों के गेट, लोग घरों में हुए कैद l
बहादराबाद 25 अक्टूबर ( महिपाल )
साल का दूसरा ग्रहण एक कार्तिक माह की अमावस्या को लगा है, जो भारत में दिखाई दे रहा है l भारत में सूर्य ग्रहण दिखाई देने के कारण ही दीपावली का पर्व एक दिन पूर्व ही मनाया गया और आज होने वाला गोवर्धन पूजा का पर्व भी नहीं होगा जिसे आने वाले कल यानि 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा उसी दिन भाई दोज, मनाई जाएगी l शास्त्रों के अनुसार ग्रहण कल में न तो पूजा पाठ की जाति है और न ही भोजन आदि बनाया और खाया जाता है जिस कारण धार्मिक परम्पराओ को मानने वालों ने आज सुबह से ही अपने आपको घरों में कैद कर लिया है l मंदिरों के कपट बंद है ,कोई धार्मिक आयोजन नहीं किया जा रहा है, जहाँ तक ग्रहण के सूतक का प्रश्न है वह ग्रहण आरम्भ होने से 12 घंटे पहले से ही लग जाता है यही कारण रहा कि लोगों ने प्रातः 4 बजे से ही अपने काम बंद कर दिए और भगवान के भजन में लग गए, ग्रहण शांय 5 बजे के बाद ही समाप्त होगा उसके बाद ही धार्मिक कार्य और पूजा पाठ हो सकेगा l यहां के प्रसिद्ध श्री राम कुटिया के कपाट भी बंद है वहीं चौक बाजार का शिव मंदिर, पुराने बस स्टेण्ड का शिव मंदिर तथा आस पास के गाँव रोहालकी, अहमदपुर, सहदेवपुर, अलीपुर, खेडली, रावली महदूद सभी मंदिरों में सन्नाटा छाया रहा हलाकि आज मंगलवार है जिस दिन मंदिरों माँ भगवान हनुमान की विशेष पूजा होती है, भक्त हनुमान जी को भोग लगाने बड़ी संख्या में श्री राम कुटिया पर आते हैं लेकिन मंदिर के कपट बंद होने के कारण भक्त निराश तो हुए लेकिम धार्मिक मान्यताओं के कारण भक्त ग्रहण कल समाप्त होने के बाद ही स्नानआदि से निवृत होकर भगवान को भोग लगाने आएगे l