थाना कलियर पुलिस ने मारा छापा। गोकशी करते चार गिरफ्तार
भारी मात्रा में गौमांस बरामद
👉✍🏻 रिपोर्टर सद्दाम अली
पिरान कलियर। कलियर थाना पुलिस ने गोकशी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से 305 किलोग्राम गौ मांस बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया गोकशी रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत थाना क्षेत्र में हो रही गोकशी रोकथाम के विरुद्ध चलाए गए अभियान में मुखबिर से सूचना मिली कि जमाईखेड़ा में सईद पुत्र मंजूर द्वारा अपने घर के अन्य लोगों के साथ गोकशी करवाई जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सईद के मकान पर छापेमारी की। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही गोवंश खुर्र तथा कटी गाय के आसपास चार छूरियां एक कुल्हाड़ी एक लकड़ी का गुटखा एक तराजू मय किलोवाट वह पॉलिथीन बैग बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम
शहीद पुत्र मंजूर उम्र 45 वर्ष निवासी जमाई खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार, कलीम पुत्र वहीद उम्र 20 वर्ष निवासी इमाम साहब रोड थाना पिरान कलियर हरिद्वार, नोमान पुत्र वहीद उम्र 30 वर्ष निवासी जमाई खेड़ा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ,आमिर पुत्र इनाम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम शहीद चौक खालापार थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताएं गए हैं। आरोपियों के पास से 305 किलोग्राम गौ मांस व गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं।पुलिस टीम में थानाअध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
उप निरीक्षक नवीन नेगी, दीपक रावत राहुल, फुरकान शामिल रहे।